केजरीवाल को कांग्रेस की दो टूक- हमें गोवा से नेता चाहिए, बाहर से नहीं

punjabkesari.in Friday, Aug 26, 2016 - 06:02 PM (IST)

पणजी: गोवा में प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक पार्टियों के दिल्ली के नेताओं के प्रचार करने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस के प्रांतीय प्रमुख लुईजिन्हो फलेरो ने कहा है कि उनकी पार्टी को मतदाताओं पर किसी बाहरी नेता को थोपने की जरूरत नहीं है। फैलेरियो ने कहा, ‘राजनीतिक दलों के संबंध में गोवा के पास अपने नेता है। ऐसे में क्या गोवा पर कुछ हाई प्रोफाइल नेताओं को थोपने का सवाल उठता है?’

आप के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बार-बार गोवा यात्रा और राज्य के प्रभारी के तौर पर भाजपा नेता नितिन गडकरी की नियुक्ति पर पूछे गए सवाल के उत्तर में उन्होंने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि गोवा में कांग्रेस के पास अपार जनसमर्थन वाले नेता है। फैलेरो ने कहा, ‘गोवा में हर कोई नेता है। हमलोग बाहरी नेताओं को थोपने पर यकीन नहीं करते। आगामी चुनावों के दौरान हम कम से कम 50 प्रतिशत नए चेहरों को लाना चाहते हैं।’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि ये नेता गोवा से ही हों और उन्हें बाहर से नहीं लाया जाए।’ कांग्रेस नेता ने कहा कि गोवा के लोग इतने बुद्धिमान हैं कि वो ये तय कर सकें कि उनके लिए क्या सही है। उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल को दिल्ली का ध्यान रखने के लिए चुना गया है। गोवा के विकास का ध्यान रखने के लिए गोवावासी सक्षम हैं।’ कुछ इसी तरह का विचार रखते हुए विपक्ष के नेता प्रतापसिंह राणे ने कहा, ‘गोवा से बाहर के नेता यहां आएंगे और चले जाएंगे, लेकिन इसका राज्य के मतदाताओं पर कोई फर्क नहीं पड़ता है।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News