उमर का सुझाव, लोकसभा चुनावों के बाद करवाएं जाएं विधानसभा चुनाव

punjabkesari.in Monday, Apr 01, 2019 - 05:06 PM (IST)

श्रीनगर : नैशनल कान्फ्रेंस के प्रधान उमर अब्दुल्ला ने मांग की है कि जम्मू कश्मीर में लोकसभा चुनावों के बाद जल्द ही विधानसभा चुनाव करवा दिये जाएं। उन्होंने कहा कि जनता इस बार गठबंधन सरकार नहीं चाहती है और वो एक ही पार्टी को बहुमत देकर सत्ता में लाएगी। उन्होंने कहा कि नैकां जल्द चुनाव करवाने की पक्षधर है और जनता पर अतिरिक्त बोझ नहीं डालते हुये लोकसभा चुनावों के फौरन बाद विधानसभा चुनाव करवा देने चाहियें।


उमर ने कहा कि जुलाई में अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है और उससे पहले ही चुनाव संपन्न होने चाहिये। लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद तीन से पांच सप्ताह का समय है और उस समय सुरक्षाबल भी मौजूद रहेंगे तो उसी का लाभ लेते हुये फौरन से विधानसभा चुनाव करवा देने चाहियें जिसकी तैयारी लोकसभा चुनावों के फौरन बाद से  शुरू हो जानी चाहिये।
     
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News