Arvind Kejriwal हरियाणा के बेटे हैं, हम विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार : आतिशी
punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2024 - 09:16 PM (IST)
नई दिल्ली : दिल्ली की मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में सभी सीट पर चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है । इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीतने का विश्वास जताया। निर्वाचन आयोग ने घोषणा की है कि 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा के लिए एक अक्टूबर को मतदान कराया जायेगा।
चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए आतिशी ने कहा, "पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, हमारी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने जनसभाओं को संबोधित किया है और उन्हें भारी भीड़ देखने को मिली है। केजरीवाल हरियाणा के बेटे हैं और इसलिए लोगों का उनसे जुड़ाव है।"
यह भी पढ़ें- जानिए जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार किसे मिली थी कितनी सीटें, कौन था मुख्यमंत्री?
उन्होंने कहा कि वे पूरी ताकत से सभी सीट पर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन करेगी, उन्होंने कहा, "दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद इस पर फैसला किया जाएगा। हम सभी विधानसभा क्षेत्रों में घर-घर जाकर अभियान चला रहे हैं और बूथ समितियों के गठन का काम चल रहा है।"