वीरेंद्र सचदेवा नहीं लड़ेंगे दिल्ली विधानसभा चुनाव, आधिकारिक तौर पर नहीं हुई पुष्टि
punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 02:43 PM (IST)
नेशनल डेस्क: दिल्ली में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इन चुनावों की तारीख के ऐलान से पहले ही बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा है। ऐसी जानकारी सामने आई है कि दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इस खबर को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
वहीं बीजेपी और आप में वोटर लिस्ट को लेकर तकरार छिड़ी हुई है। इससे पहले केजरीवाल भी कई बार अपनी प्रेस कॉन्फ्रेस में बीजेपी को निशाना बना चुके हैं। बीते दिनों वीरेंद्र सचदेवा ने वीरेंद्र सचदेवा दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मुलाकात की थी। पार्टी ने अभी चुनावों को लेकर अभी लिस्ट फाइनल नहीं की है।