हर मासूम की मौत का बदला लिया जाएगा: डिप्टी सीएम

punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2017 - 03:52 PM (IST)

जम्मू: क्रास बार्डर फायरिंग और सिविल नागरिकों पर हमलों के लिए डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि हर मासूम की मौत का बदला लिया जाएगा। पाकिस्तान कभी कामयाब नहीं होगा और उसकी नाकामी की शुरूआत हो चुकी है। पंथा चौक आतंकी हमले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववाद जल्द समाप्त होगा। यह छिपा हुआ युद्ध है। दुश्मन सामने नहीं है। यही कारण है कि हमे हर घड़ी सतर्क रहना है।


शुक्रवार को आतंकियों ने श्रीनगर के पंथा चौक में पुलिस की गाड़ी पर हमला किया जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए। डिप्टी सीएम ने कहा कि वे ऐसे हेले बार-बार करेंगे। प्रश्र यह है कि क्या वे कामयाब हो रहे हैं, नहीं वे कामयाब नहीं हो रहे हैं। सिंह ने कहा कि लोग ईद मना रहे हैं। खुशी का पर्व है पर ऐसे राक्षस क्रास बार्डर फायरिंग कर मासूम लोगों को निशाना बना रहे हैं। पर मैं आपकों आश्वस्त करता हूं कि इनका अंजाम अच्छा नहीं होगा। भले ही वो आतंकवादी हो या अलगाववादी, परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि हर मासूम की मौत का बदला लिया जाएगा और उसमें ले फैयाज की मौत का बदला भी शामिल है। सिंह ने दावा किया घाटी में जल्द ही अमन लौटेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News