‘हम सभी को मिलकर देश बचाना है'', केजरीवाल से मुलाकात करने के बाद बोले तेजस्वी यादव

punjabkesari.in Tuesday, Feb 14, 2023 - 09:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की और उनके बीच राजनीति तथा अर्थव्यवस्था समेत कई मुद्दों पर ‘‘विस्तृत चर्चा'' हुई। बिहार के उपमुख्यमंत्री यादव ने कहा कि केजरीवाल के साथ बैठक के दौरान उन्होंने ‘‘वर्तमान सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।''

यादव ने ट्विटर पर अपनी और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं। यादव ने कहा, ‘‘भाजपा सरकार ने सार्वजनिक उपक्रमों, संसाधनों, राष्ट्रीय संपत्ति और देश को पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रख दिया है।'' साथ ही उन्होंने कहा कि ‘‘हम सभी को मिलकर देश बचाना है।'' राजद नेता के ट्वीट का जवाब देते हुए, केजरीवाल ने कहा कि यादव के साथ बैठक के दौरान, उन्होंने ‘‘देश को प्रभावित करने वाले विभिन्न मुद्दों'' पर चर्चा की।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News