मीलों की दूरी तय कर लाते हैं पीने का पानी

punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2017 - 01:22 PM (IST)

जम्मू: जम्मू संभाग के सुन्दरबनी में लोगों को पीने की पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। आलम यह है कि लोगों को मीलों की दूरी तय करके पीने का पानी लाना पड़ता है। सुन्दरबनी के इस गांव का नाम चबरिया। पानी की सप्लाई नहीं है। अधिकारी मामले में संज्ञान नहीं ले रहे हैं और लोगों की परेशानी का यह आलम है कि उन्हें पीने के पानी की दो बालटियां भरने के लिए भी मीलों दूर जाना पड़ता है।


गांव के  लोगों का कहना है कि पिछले दो महीनों से गांवों में पीएचई की सप्लाई नहीं आई है। पानी की किल्लत से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने पीएचई विभाग को इससे कई बार अवगत करवाया पर उनकी परेशानी को दूर करने की वजाय टालमटोल की जा रही है। विभाग के प्रति लोगों में रोष है पर उनकी समस्या इससे हल नहीं हो रही है। ग्रामीणों को पानी भरने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। ग्रामीणों को इस बात का भी गुस्सा है कि पानी जैसी मूल सुविधा देने के लिए नेता तक भी उनकी सुध नहीं ले रहे हें। लोगों ने विभाग से उन्हें जल्द पानी उनलब्ध करवाने की मांग की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News