सौरभ भारद्वाज का दावा, हरियाणा में धड़ल्ले से हो रहे रेत खनन के कारण दिल्ली कर रहा जल संकट का सामना
punjabkesari.in Tuesday, Mar 07, 2023 - 07:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को दावा किया कि पड़ोसी राज्य हरियाणा में अवैध तरीके से धड़ल्ले से हो रहे रेत खनन के कारण यहां वजीराबाद में यमुना का जल स्तर करीब तीन फुट घट गया और राष्ट्रीय राजधानी जल संकट का सामना कर रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा तापमान का रिकार्ड रखना 1901 में शुरू किये जाने के बाद से भारत में फरवरी का महीना इस साल सबसे गर्म दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 29.54 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।
मौसम विभाग ने यह भी कहा कि मार्च और मई महीनों के बीच सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना बढ़ गई हैं। भारद्वाज ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह महज फरवरी-मार्च है और दिल्ली में स्थिति पिछले साल के मई महीने जैसी है। इसका मतलब है कि आगामी महीनों में समस्या और बढ़ने वाली है। प्राधिकारों ने इस साल अभूतपूर्व गर्मी पड़ने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।'' उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन (जल संकट की) यह स्थिति गर्मी के चलते नहीं है, बल्कि हरियाणा में धड़ल्ले से रेत खनन किये जाने के कारण है।
रेत माफिया ने यमुनानगर में यमुना नदी में कई मेढ़ बना दी है और यह दिल्ली की ओर आने वाले जल के प्रवाह को बाधित कर रही है।'' उन्होंने कहा यमुना का जल स्तर 674.5 फुट के वांछित स्तर की तुलना में अभी 671.7 फुट है। जल बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि जल संकट न सिर्फ आम लोगों को, बल्कि संसद भवन, राष्ट्रपति भवन, राजनिवास, मुख्यमंत्री कार्यालय और केंद्र तथा राज्य सरकार के विभागों को भी प्रभावित करने जा रहा है।
यमुना का जल स्तर घटने से वजीराबाद का चंद्रावल जल शोधन संयंत्र प्रभावित हुआ है, जहां से मध्य और दक्षिण दिल्ली में जलापूर्ति होती है। भारद्वाज ने कहा, ‘‘हमें अब अन्य इलाकों से जल प्रभावित इलाकों में ले जाना होगा, जिसका मतलब है कि इससे पूरा शहर प्रभावित होगा।'' दिल्ली को प्रतिदिन करीब 125 करोड़ गैलन जल की आवश्यकता है, जबकि दिल्ली जल बोर्ड करीब 95 करोड़ गैलन की ही आपूर्ति करता है। दिल्ली को 40 प्रतिशत जल ही यमुना से मिलता है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Panihati Dahi Chida Festival: यहां का विशेष प्रसाद पाने के लिए उमड़ता है भक्तों का हजूम, जानें क्यों

Recommended News

Shukrawar Ke Upay: आप भी चाहते हैं कि मां लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश करें तो...

भाजपा ने कहा- 2 और 3 जून को विकास तीर्थ बनेंगे महासंपर्क अभियान के केंद्र बिंदु

जम्मू-कश्मीर: राजौरी में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने ढेर किया 1 आतंकी...सर्च ऑप्रेशन जारी

आज का राशिफल 2 जून, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा