Delhi Water Bill: दिल्ली में पानी के बिलों पर सरकार का बड़ा फैसला: 16 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगी भारी राहत
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 04:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के लाखों परिवारों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। पानी के भारी-भरकम पुराने बिलों से जूझ रही राजधानी की जनता को अब राहत मिलने जा रही है। दिल्ली सरकार ने जल बोर्ड की उस योजना को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत बकाया बिलों में 90 फीसदी तक की छूट दी जाएगी। इससे न सिर्फ उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत मिलेगी, बल्कि लंबे समय से अटके बिलों की वसूली भी संभव हो सकेगी।
नई योजना के तहत लगभग 16 लाख उपभोक्ताओं को लाभ मिलने का अनुमान है। खास बात यह है कि दिल्ली जल बोर्ड ने पानी के बिल पर लगने वाले ब्याज दर को 5 फीसदी से घटाकर 2 फीसदी कर दिया है। यही नहीं, LPSE वेवर, यानी लेट पेमेंट सरचार्ज एग्जेम्प्शन को अब 100 फीसदी कर दिया गया है। इसका सीधा लाभ उन घरेलू और सरकारी उपभोक्ताओं को मिलेगा, जिनके बिल लंबे समय से पेंडिंग हैं। इस योजना को दो चरणों में लागू किया जाएगा और इसे अगले महीने से शुरू किया जाएगा। सरकार ने इसकी अंतिम समय सीमा 31 मार्च तय की है।
अगर कोई उपभोक्ता 31 जनवरी तक अपना बकाया बिल जमा कर देता है, तो उसे 100 प्रतिशत छूट मिलेगी - यानी न केवल ब्याज बल्कि सरचार्ज भी पूरी तरह माफ होगा। वहीं, जो उपभोक्ता 31 मार्च तक भुगतान करेंगे, उन्हें भी राहत मिलेगी, लेकिन इस स्थिति में उन्हें 70 प्रतिशत छूट मिलेगी।
दिल्ली में बीते कुछ सालों में पानी के बिलों पर कंपाउंडिंग के चलते ब्याज दर तेजी से बढ़ती गई थी। 5 फीसदी की दर से हर बिलिंग साइकिल पर ब्याज जुड़ता रहा, जिससे एक साल में प्रति हज़ार रुपये पर लगभग 178 रुपये का अतिरिक्त बोझ बनता था। नतीजा ये हुआ कि हजारों लोग लाखों के बिल तले दबते चले गए।