कठुआ बस अड्डे पर पीने के पानी, बैठने और शौचालय की सुविधा की मांग

punjabkesari.in Monday, Aug 26, 2019 - 01:34 PM (IST)

कठुआ : शहर के नए बस अड्डे पर असुविधाओं के विरोध में यात्रियों सहित स्थानीय लोगों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन व नगर परिषद विरोधी नारेबाजी करते हुए सुविधाओं की मांग की। प्रदर्शनकारियों में एस.पी. भंडारी, मनोहर डोगरा ने कहा कि सरकार विकास के आए दिन दावे करती है लेकिन बस अड्डे पर विकास कहां हुआ है यह दिख ही नहीं रहा। यहां यात्रियों की सुविधाओं के लिए न तो बैठने की व्यवस्था है और न ही पीने का पानी है। शौचालय की भी सुविधा नहीं है। उन्होंने कहा कि चालकों को भी विशेष तौर पर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

 

हालांकि कई बार प्रशासन व नगर परिषद से मांग की जा चुकी है लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाए गए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यहां उक्त सुविधाओं को लेकर प्रयास न किए गए तो वह इसके विरोध में आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे। जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रशासन व विभाग की होगी। आपको बता दें कि इससे पहले भी चालक सहित यात्री वर्ग कई बार प्रदर्शन कर सुविधाओं की मांग कर चुका है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News