वक्फ बिल को मिला मुस्लिम महिला बोर्ड का समर्थन, शाइस्ता अम्बर बोलीं- सरकार ने सही कदम उठाया

punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 04:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ऑल इंडिया मुस्लिम वुमेन पर्सनल लॉ बोर्ड ने संसद में पास हुए वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 का समर्थन किया है। लखनऊ में बोर्ड की अध्यक्ष शाइस्ता अम्बर ने इस विधेयक को लेकर सरकार की पहल को सकारात्मक कदम बताया है और कहा कि यह कार्य पहले की सरकारों और मज़हबी नेताओं को बहुत पहले कर लेना चाहिए था।

शाइस्ता अम्बर ने क्या कहा?
शाइस्ता अम्बर ने कहा कि,"आज जो काम मौजूदा सरकार ने किया है, वही कार्य पहले की सरकारों और धार्मिक नेताओं को करना चाहिए था। वक्फ में जो लोग जमीन या पैसा दान करते हैं, उनकी मंशा होती है कि वह गरीबों के काम आए, लेकिन वक्फ बोर्ड में पारदर्शिता की कमी रही।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हर वक्फ संपत्ति का दुरुपयोग नहीं हुआ है, लेकिन ईमानदारी से काम ना होने की वजह से कई संसाधनों का सही इस्तेमाल नहीं हो सका।

'वक्फ संपत्तियों का उपयोग गरीबों और जरूरतमंदों के लिए...'
शाइस्ता अम्बर ने आगे कहा कि सरकार को चाहिए कि वक्फ संपत्तियों का उपयोग गरीबों और जरूरतमंदों के लिए पारदर्शी तरीके से हो। जो वक्फ की जमीनें अवैध कब्जे में हैं, उन्हें तुरंत खाली कराया जाए। ऐसे मामलों की जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।


'अब तक किसी भी सरकार ने मुस्लिमों के लिए सच्चे दिल से काम नहीं किया'
उन्होंने यह भी कहा कि अब तक किसी भी सरकार ने मुस्लिमों के लिए सच्चे दिल से काम नहीं किया, बल्कि केवल वोटबैंक की राजनीति की गई। उन्होंने बीजेपी सरकार से अपील की कि मुस्लिम महिलाओं को उनका हक दिलाया जाए और वक्फ बोर्ड की कार्यशैली में सुधार लाया जाए।

विपक्ष का विरोध
हालांकि, यह बिल संसद से पास हो चुका है, लेकिन कुछ राजनीतिक दल और नेता इसका विरोध कर रहे हैं। यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है, जहां इसके खिलाफ याचिका भी दाखिल की गई है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News