वक्फ बिल को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने दायर की अर्जी

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 04:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद मोहम्मद जावेद ने संसद से हाल ही में पारित वक्फ संशोधन विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। उन्होंने इसे मुस्लिम समुदाय के प्रति भेदभावपूर्ण और उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करने वाला करार दिया। जावेद ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने वक्फ संशोधन विधेयक को चुनौती दी है। बता दें कि मोहम्मद जावेद बिहार के किशनगंज से सांसद हैं और वह वक्फ को लेकर बनी संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के सदस्य भी रहे हैं।

कांग्रेस सांसद ने अपनी याचिका में कहा है कि यह विधेयक मुसलमानों के अधिकारों के साथ भेदभाव करता है। उनका कहना है कि इस विधेयक से संविधान के अनुच्छेद 19, 25, 26, और 29 का उल्लंघन हो रहा है, जो समानता के अधिकार, धर्म और धार्मिक गतिविधियों के पालन और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की सुरक्षा से संबंधित हैं। मोहम्मद जावेद ने यह भी कहा कि यह संशोधन विधेयक वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में केंद्रीय हस्तक्षेप को बढ़ा सकता है, जो मुसलमानों के धार्मिक अधिकारों के खिलाफ है।

वहीं, संसद के दोनों सदनों से वक्फ संशोधन विधेयक पास होने के बाद विपक्षी पार्टियां आक्रोशित हो गई हैं। कांग्रेस के अलावा, अभिनेता और राजनेता विजय के नेतृत्व वाली तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) ने वक्फ विधेयक के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी के महासचिव एन आनंद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने संसद द्वारा पारित विधेयक के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि केंद्र को वक्फ संपत्तियों के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए और इस विधेयक के पारित होने से केंद्र सरकार वक्फ संपत्तियों के लिए खतरा बन गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News