Vande Bharat: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का इंतजार हुआ खत्म, जल्द ही पटरी पर दौड़ेंगी यह ट्रेनें, जानें क्या मिलेगा खास?
punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 03:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क। रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। लंबे समय से जिस वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का इंतजार हो रहा था वह अब जल्द ही शुरू होने वाली है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि रेलवे दो स्लीपर ट्रेनों को एक साथ शुरू करने की योजना बना रहा है ताकि रात की यात्रा में यात्रियों को बेहतरीन सुविधा मिल सके।
कब से शुरू होंगी सेवाएं?
रेल मंत्री के अनुसार पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल पूरा हो चुका है और वह पूरी तरह से तैयार है। दूसरी ट्रेन का निर्माण चल रहा है और उम्मीद है कि यह अक्टूबर के मध्य (15 अक्टूबर) तक बनकर तैयार हो जाएगी। दोनों ट्रेनों को एक साथ शुरू करने की योजना इसलिए है ताकि नियमित सेवाएँ बिना किसी रुकावट के चलती रहें।
किस रूट पर चलेगी पहली ट्रेन?
यह अभी तय नहीं है कि ये ट्रेनें सबसे पहले किस रूट पर चलेंगी लेकिन माना जा रहा है कि बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर नई दिल्ली-पटना रूट को प्राथमिकता दी जा सकती है।
वंदे भारत स्लीपर में क्या मिलेगा खास?
यह ट्रेन इंटीग्रल कोच फैक्टरी (ICF) की तकनीक से बनी है और इसमें कुल 16 डिब्बे होंगे। इसमें एसी फर्स्ट क्लास, एसी 2-टियर और एसी 3-टियर की सुविधा होगी। एक बार में यह ट्रेन 1,128 यात्रियों को ले जा सकेगी और इसकी अधिकतम रफ्तार 180 किमी प्रति घंटे होगी जिससे यह देश की सबसे तेज रात में चलने वाली ट्रेनों में से एक बन जाएगी।
यात्रियों की सुविधा के लिए इसमें कई विश्व स्तरीय फीचर्स होंगे जैसे:
यूएसबी चार्जिंग के साथ रीडिंग लाइट्स।
ऑटोमैटिक अनाउंसमेंट और विजुअल इंफॉर्मेशन सिस्टम।
सिक्योरिटी कैमरे।
आधुनिक पैंट्री।
दिव्यांगों के लिए विशेष बर्थ और शौचालय।