कठुआ में मतदाताओं को दी जा रही वीवीपैट और ईवीएम की जानकारी

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2019 - 05:12 PM (IST)

कठुआ :  चुनाव आयोग के निर्देशों पर मतदाताओं को ई.वी.एम. और वी.वी. पैट के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी के चलते बरनोटी ब्लाक में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां ए.डी.डी.सी. डॉ शुभ्रा शर्मा और बी.डी.ओ. बरनोटी ओ.डी. अत्री के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में स्थानीय सहित अन्य आसपास के लोगों ने भाग लिया।

इस दौरान मतदाताओं को बताया गया कि पहली बार लोकसभा चुनावों में ई.वी.एम. के साथ वी.वी.पैट का इस्तेमाल हो रहा है। ऐसे में मतदाआ वोट डालने के बाद वी.वी. पैट पर डिस्प्ले होने वाली वोट संबंधी जानकारी देख सकते हैं। उन्होंने लोगों से भी आह्वान करते हुए कहा कि वे मतदान के दिन भारी संख्या में मतदान केेंद्रों में पहुंचे और अपने मत का इस्तेमाल करें। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News