तेलंगाना में कांग्रेस को वोट देने का मतलब बीआरएस को वोट देना है: भाजपा
punjabkesari.in Friday, Oct 20, 2023 - 02:20 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को कहा कि तेलंगाना के लोगों ने आगामी विधानसभा चुनावों में उसके लिए मतदान करने का फैसला किया है क्योंकि वे जानते हैं कि राज्य में कांग्रेस के लिए वोट करने का मतलब सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के लिए वोट करना होगा। भाजपा की यह टिप्पणी तब आयी है जब एक दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा ने बीआरएस और भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि दोनों दलों के बीच ‘‘मौन सहमति'' है।
भाजपा के राज्यसभा सदस्य तथा तेलंगाना इकाई के पूर्व अध्यक्ष के. लक्ष्मण ने एक बयान में कहा, ‘‘राहुल और प्रियंका ध्यानपूर्वक सुनें। तेलंगाना के मतदाता जानते हैं कि कांग्रेस के लिए वोट करने का मतलब बीआरएस के लिए वोट करना है।'' उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दोनों नेताओं को ‘‘तेलंगाना राज्य के गठन की घोषणा में देरी को लेकर 1,200 युवाओं की आत्महत्या के लिए माफी'' मांगनी चाहिए।