अफगानिस्तानः सरकार ने धार्मिक प्रताड़ना के शिकार हिंदू एवं सिख समुदाय के 31 लोगों को वीजा प्रदान किया
punjabkesari.in Friday, Aug 12, 2022 - 10:29 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार ने अफगानिस्तान में धार्मिक प्रताड़ना के शिकार वहां के हिन्दू एवं सिख समुदायों के 31 लोगों को आज वीजा प्रदान किया गया। सूत्रों के अनुसार इन लोगों को काबुल से भारत लाने के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति अमृतसर ने हवाई जहाज का किराया वहन करने एवं उनके पुनर्वास में मदद करने का आश्वासन दिया है।
सूत्रों ने कहा कि आज 31 लोगों को वीजा जारी किए जाने के साथ ही ऐसे अफगान अल्पसंख्यकों की संख्या 74 हो गई है जिन्हें भारत में शरण हासिल हुई है।