Virat Kohli के Restaurant में महंगे भुट्टे पर हंगामा, छात्रा को चुकाने पड़े 12 गुना ज्यादा पैसे

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 02:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: टीम इंडिया के क्रिकेटर विराट कोहली जहां क्रिकेट और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए करोड़ों की कमाई करते हैं, वहीं उनकी रेस्टोरेंट चेन 'वन8 कम्यून' (One8 Commune) भी सुर्खियों में रहती है। हाल ही में, उनके इस रेस्टोरेंट के एक ग्राहक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जो वायरल हो गया है। इस पोस्ट में एक छात्रा ने हैदराबाद स्थित विराट कोहली के रेस्टोरेंट में भुट्टा ऑर्डर किया, और इसके लिए उसे 525 रुपए चुकाने पड़े। अब यह मामला सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है, और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

हैदराबाद की छात्रा ने किया पोस्ट
एक रिपोर्ट के अनुसार, स्नेहा नामक एक छात्रा ने 11 जनवरी को विराट कोहली के रेस्टोरेंट के बारे में पोस्ट किया। उसने ट्वीट में लिखा कि उसने 'वन8 कम्यून' में कॉर्न स्टार्टर के लिए 525 रुपए चुकाए। इसके साथ ही उसने भुट्टे की एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें भुट्टा कटकर प्लेट में रखा था और उस पर धनिया और नींबू से गार्निशिंग की गई थी। छात्रा ने इस तस्वीर के साथ लिखा, "मैंने आज One8 Commune में इसके लिए 525 रुपए का पेमेंट किया।" इस पोस्ट के साथ उसने रोती हुई इमोजी भी डाली थी। आमतौर पर बाजार में इस तरह का भुट्टा 20 से 50 रुपए में मिलता है, लेकिन उसने इसके लिए 10 से 12 गुना ज्यादा पैसा चुकाया।


यूजर्स दे रहे प्रतिक्रियाएं 
स्नेहा का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। अब तक इसे 12 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। कई एक्स (Twitter) यूजर्स ने इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा, "आपने मेन्यू में प्राइस देखा नहीं था क्या?" वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "आपको पता था कि कीमत ज्यादा है, तो फिर रोने की क्या बात है?" एक यूजर ने तो इसकी कीमत का पूरा ब्रेकअप भी दिया। उसने कहा कि इसमें 10 रुपए का कॉर्न, 100 रुपए की प्लेट, 50 रुपए टेबल का चार्ज, 100 रुपए कुर्सी का चार्ज, 150 रुपए एसी का चार्ज और 65 रुपए टैक्स शामिल हैं।

विराट कोहली की रेस्टोरेंट चेन
विराट कोहली की 'वन8 कम्यून' रेस्टोरेंट चेन की शुरुआत 2017 में हुई थी। यह रेस्टोरेंट सिर्फ हैदराबाद में ही नहीं, बल्कि देश के अन्य बड़े शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे और कोलकाता में भी मौजूद हैं। इसके अलावा, विराट कोहली अब अपनी रेस्टोरेंट चेन का आउटलेट दुबई में खोलने की तैयारी कर रहे हैं। हैदराबाद में, 'वन8 कम्यून' के आउटलेट HITEC City और Knowledge City में स्थित हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News