Virat Kohli ने गुरुग्राम का 80 करोड़ का बंगला भाई को सौंपा, विराट ने बड़े भाई के नाम की पॉवर ऑफ अटॉर्नी
punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 08:45 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली ने गुरुग्राम स्थित अपने भव्य बंगले की जिम्मेदारी अपने बड़े भाई विकास कोहली को सौंप दी है। जानकारी के मुताबिक, कोहली ने अपने भाई विकास को जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी (GPA) प्रदान की है, जिसके तहत वे इस संपत्ति से जुड़े सभी कानूनी, प्रशासनिक और वित्तीय निर्णय ले सकेंगे। यह आलीशान बंगला गुरुग्राम के पॉश इलाके DLF सिटी फेज-1 में स्थित है और इसकी अनुमानित कीमत लगभग 80 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
लंदन में रह रहे हैं विराट, संपत्ति प्रबंधन के लिए उठाया कदम
सूत्रों की मानें तो विराट कोहली इस समय अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और दो बच्चों के साथ लंदन में रह रहे हैं। भारत में मौजूद संपत्तियों की देखरेख और उससे जुड़ी कानूनी प्रक्रियाओं को आसानी से संचालित करने के लिए उन्होंने यह निर्णय लिया है। पावर ऑफ अटॉर्नी के तहत उनके भाई विकास कोहली अब इस संपत्ति के रखरखाव, उपयोग, और आवश्यकता पड़ने पर लेन-देन जैसे अधिकार भी संभाल सकेंगे।
व्यावहारिकता के आधार पर लिया गया फैसला
कोहली परिवार के करीबी सूत्रों का कहना है कि यह कदम पूरी तरह व्यावहारिक सोच के तहत उठाया गया है ताकि विराट को विदेश में रहते हुए भारत में अपनी संपत्तियों से जुड़े मामलों में किसी प्रकार की परेशानी न हो। पावर ऑफ अटॉर्नी मिलने के बाद अब विकास कोहली स्थानीय स्तर पर किसी भी आवश्यक प्रक्रिया को निर्बाध रूप से पूरा कर सकेंगे।
प्रॉपर्टी से जुड़ी जिम्मेदारियों में होगा सहूलियत
पावर ऑफ अटॉर्नी के तहत विकास कोहली को अब बंगले की मरम्मत, किराये पर देना, किसी प्रकार का कर भुगतान या भविष्य में संभावित खरीद-फरोख्त जैसे मामलों में पूर्ण अधिकृत अधिकार प्राप्त हैं।