Virat Kohli: भारत की जीत में कोहली का जलवा, अकेले ही बना डाले ये 5 बड़े रिकॉर्ड

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 08:14 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर अपने बल्ले से कमाल कर दिया। रविवार (23 फरवरी) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए भारत-पाकिस्तान मुकाबले में कोहली ने ताबड़तोड़ शतक जमाकर कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। इस पारी के दौरान उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Big match, big moment, Virat Kohli delivers 👏

A chasing masterclass against Pakistan earns him the @aramco POTM 🎖️
#ChampionsTrophy pic.twitter.com/BRTc61g3pG

— ICC (@ICC) February 23, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 242 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में भारतीय टीम ने 7 विकेट से मैच जीत लिया। कोहली ने 111 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल थे। यह वनडे क्रिकेट में उनका 51वां शतक था, जिसे उन्होंने 15 महीने के अंतराल के बाद लगाया। इससे पहले उन्होंने 15 नवंबर 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में शतकीय पारी खेली थी।

इस धमाकेदार प्रदर्शन के साथ कोहली ने 5 बड़े रिकॉर्ड भी बना दिए। आइए जानते हैं उनके बारे में—

1. सबसे तेज 14,000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी

कोहली अब वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि अपने 299वें वनडे मैच की 287वीं पारी में हासिल की। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 350 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था।

51st ODI Century 📸📸

Updates ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#TeamIndia | #PAKvIND | #ChampionsTrophy | @imVkohli pic.twitter.com/soSfEBiiWk

— BCCI (@BCCI) February 23, 2025

2. वनडे क्रिकेट में 51वां शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर

इस मैच में कोहली ने अपना 51वां वनडे शतक लगाया, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे ज्यादा शतक है। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर 49 शतकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

3. चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने वाले पहले भारतीय

कोहली चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले किसी भारतीय ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ शतक नहीं लगाया था।

Virat Kohli at his absolute best as India make it two wins from two in the #ChampionsTrophy 🔥#PAKvIND ✍️: https://t.co/O9lMfFTkQy pic.twitter.com/naqYOw8hVw

— ICC (@ICC) February 23, 2025

4. भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे कैच लेने वाले खिलाड़ी

कोहली अब वनडे इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने मैच के दौरान कुलदीप यादव की गेंद पर नसीम शाह का कैच लेकर मोहम्मद अजहरुद्दीन (156 कैच) का रिकॉर्ड तोड़ा। वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है—

  • 158 - विराट कोहली (299 मैच)
  • 156 - मोहम्मद अजहरुद्दीन (334 मैच)
  • 140 - सचिन तेंदुलकर (463 मैच)
  • 124 - राहुल द्रविड़ (344 मैच)
  • 102 - सुरेश रैना (226 मैच)

5. पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड

कोहली ने ICC टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ 5वीं बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब जीता है, जो अब तक किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे अधिक है। इससे पहले कोई भी खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ तीन से ज्यादा बार यह अवॉर्ड नहीं जीत सका है।

कोहली के ICC टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड:

  • 78(61) - कोलंबो, वर्ल्ड टी20 2012*
  • 107(126) - एडिलेड, वनडे वर्ल्ड कप 2015
  • 55(37) - कोलकाता, वर्ल्ड टी20 2016*
  • 82(53) - मेलबर्न, टी20 वर्ल्ड कप 2022*
  • 100(111) - दुबई, चैंपियंस ट्रॉफी 2025*

इस ऐतिहासिक पारी के बाद कोहली की शानदार फॉर्म पर एक बार फिर मुहर लग गई है। उनका यह प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की जीत की संभावनाओं को और मजबूत करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News