महाकुंभ से लौट रहे परिवार के साथ हुआ बड़ा हादसा, ट्रक से टकराई कार; 5 की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 04:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के दौसा जिले में एक कार के ट्रक से टकरा जाने से एक दंपत्ति समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्या कहती है पुलिस?
पुलिस ने बताया कि कार में सवार लोग महाकुंभ से लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार यह हादसा मंगलवार को दौसा बाईपास पर हुआ। कार में 6 लोग सवार थे, जिनमें से 5 की मौत हो गई। दौसा के पुलिस उपाधीक्षक रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि कार में सवार लोग टोंक जिले के देवली के रहने वाले थे।

उन्होंने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि कार में फंसे शवों को निकालने में करीब एक घंटे का समय लगा। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान मुकुट बिहारी, उनकी पत्नी गुड्डी देवी, निधि सोनी, राकेश और नफीस के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि कार में सवार दीपेश परवानी, ट्रक चालक धर्मवीर तथा उसके खलासी रामचरण घायल हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News