भारत के खिलाफ World Cup मैच खेलने से पहले होटल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का Viral हुआ ऐसा Video कि हो रही चर्चा

punjabkesari.in Thursday, Oct 12, 2023 - 03:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ICC World Cup में भारतीय टीम का अगला मुकाबला 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ है। भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी। इससे पहले  पाकिस्तान क्रिकेट टीम अहमदाबाद पहुंच गई जहां उनका होटल में भव्य स्वागत किया गया। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में देख सकते है कि जैसे ही होटल में   पाकिस्तान क्रिकेट टीम की एंट्री होती है वैसे ही कुछ महिलाओं द्वारा गरबा कर उनका वेलकम किया जाता है और उनके उपर गुब्बारे बरसाए जाते है इसके अलावा होटल अटेंडेंट उन्हें गले में मफलर पहना कर उनका ग्रैंड वेलकम करती है। 

वहीं विपक्ष ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के इस भव्य स्वागत परआपत्ति जताई। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने इस वीडियो को पोस्ट कर सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा, पाकिस्तान टीम का कुछ इस तरह स्वागत कराया गृहमंत्री के बेटे जय शाह ने.. नाचो भक्तों।

बता दें कि इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा की रिकॉर्ड तोड़ शतकीय पारी के दम पर भारत ने एकदिवसीय विश्व कप के मैच में बुधवार को अफगानिस्तान को 90 गेंद शेष रहते आठ विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
 

इसके साथ ही  शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान टीम के स्वागत में इस तरह डांस, जैसे कि वे हमारे बहादुर शहीदों और आतंकवाद पीड़ितों की मौत पर डांस कर रहे हों. इसके साथ उन्होंने बीसीसीआई को भी टैग किया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News