भारत के खिलाफ World Cup मैच खेलने से पहले होटल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का Viral हुआ ऐसा Video कि हो रही चर्चा
punjabkesari.in Thursday, Oct 12, 2023 - 03:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ICC World Cup में भारतीय टीम का अगला मुकाबला 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ है। भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी। इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम अहमदाबाद पहुंच गई जहां उनका होटल में भव्य स्वागत किया गया। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में देख सकते है कि जैसे ही होटल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की एंट्री होती है वैसे ही कुछ महिलाओं द्वारा गरबा कर उनका वेलकम किया जाता है और उनके उपर गुब्बारे बरसाए जाते है इसके अलावा होटल अटेंडेंट उन्हें गले में मफलर पहना कर उनका ग्रैंड वेलकम करती है।
पाकिस्तान टीम का कुछ इस तरह स्वागत कराया गृहमंत्री के बेटे जय शाह ने.. नाचो भक्तों 🕺 pic.twitter.com/bvlrc9n1Ia
— Srinivas BV (@srinivasiyc) October 12, 2023
वहीं विपक्ष ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के इस भव्य स्वागत परआपत्ति जताई। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने इस वीडियो को पोस्ट कर सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा, पाकिस्तान टीम का कुछ इस तरह स्वागत कराया गृहमंत्री के बेटे जय शाह ने.. नाचो भक्तों।
Pakistan cricket team gets best welcome of their life when they reached Ahmedabad, Bharat for next #ICCWorldCup match pic.twitter.com/6SakFxQyX2
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) October 12, 2023
बता दें कि इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा की रिकॉर्ड तोड़ शतकीय पारी के दम पर भारत ने एकदिवसीय विश्व कप के मैच में बुधवार को अफगानिस्तान को 90 गेंद शेष रहते आठ विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
Every single out of the way welcome gesture to Pakistan team is like dancing over the deaths of our brave martyrs and terror victims. Shameless @BCCI pic.twitter.com/bRtiz9oXl3
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) October 12, 2023
इसके साथ ही शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान टीम के स्वागत में इस तरह डांस, जैसे कि वे हमारे बहादुर शहीदों और आतंकवाद पीड़ितों की मौत पर डांस कर रहे हों. इसके साथ उन्होंने बीसीसीआई को भी टैग किया।