महाकुंभ वायरल चेहरे: खूबसूरत हर्षा, चिमटे से कुटाई से लेकर बॉलीवुड तक पहुंचे मोनालिसा तक कहानियाँ (VIDEO)

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 02:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ का समापन अब 26 फरवरी को होने जा रहा है। एक महीने से अधिक समय तक चलने वाले इस महाकुंभ में कई रोचक, हास्यपूर्ण और विवादित घटनाएँ सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। यह घटनाएँ केवल देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी चर्चा का विषय बनी हैं। आइए, जानते हैं महाकुंभ के कुछ ऐसे वायरल वीडियो और घटनाओं के बारे में, जिन्हें देख कर हंसी, गुस्सा, हैरानी और खुशी सबकुछ महसूस हुआ है।

 


चिमटे से यूट्यूबर की कुटाई

महाकुंभ में साधुओं के बीच बातचीत करने आए एक यूट्यूबर को एक बाबा ने चिमटे से कूट डाला। यह घटना तब हुई जब यूट्यूबर ने बाबा से एक सवाल पूछा, जो उन्हें बुरा लग गया। गुस्से में बाबा ने तुरंत चिमटा निकाला और यूट्यूबर और उसके साथियों की पिटाई शुरू कर दी। यूट्यूबर इस अप्रत्याशित हमले से चौंक गया और यह घटना सोशल मीडिया पर जब वायरल हुई, तो लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। कुछ ने इसे बाबा का गुस्सा और कुछ ने यूट्यूबर की हरकत का परिणाम बताया।

 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anchor harsha richhariya (@host_harsha)


साध्वी हर्षा का वायरल वीडियो

महाकुंभ के दौरान साध्वी हर्षा रिछारिया का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह साध्वी के भेष में नजर आईं। सोशल मीडिया पर हर्षा की तस्वीरें और वीडियो तेजी से फैलने लगे। कुछ लोग उन्हें महाकुंभ की सबसे खूबसूरत साध्वी कहने लगे, वहीं कुछ ने उनके पाखंड के आरोप लगाए। यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि हर्षा के इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स की संख्या महज तीन दिनों में दस लाख तक पहुँच गई। हालांकि, उनके अतीत को लेकर कुछ लोग सवाल भी उठाने लगे, लेकिन यह साफ है कि वह महाकुंभ की एक चर्चित शख्सियत बन चुकी हैं।

 

 

 


 

आईआईटी से आए बाबा की सनक

आईआईटी से जुड़े एक बाबा का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस बाबा ने कहा कि वह लोगों को "सुदर्शन चक्र" से काटने की धमकी दे रहे थे। वीडियो में वह कह रहे थे, "तुम लोग मेरी ताकत को पहचान जाओ वरना जब तक तुम समझ पाओ, मैं तुम्हें सुदर्शन से काट चुका होऊँगा।" इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस पर विभिन्न प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं, कुछ ने इसे मजाक मानकर छोड़ दिया, जबकि कुछ ने इसे गंभीरता से लिया और बाबा के मानसिक स्थिति पर सवाल उठाए।

 


मोनालिसा का बॉलीवुड सफर

 

 

महाकुंभ में फूल बेचने आई मोनालिसा का नाम अब बॉलीवुड में भी फैल चुका है। एक समय महाकुंभ में एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें मोनालिसा फूल बेचती दिख रही थीं। कुछ ही समय में यह तस्वीर सोशल मीडिया पर इतनी पॉपुलर हो गई कि वह रातों-रात सोशल मीडिया की सेंसेशन बन गईं। अब मोनालिसा को बॉलीवुड से भी फिल्मों के ऑफर मिलने लगे हैं। हाल ही में एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह गाना गा रही थीं, और इस वीडियो को देखकर उनके फैंस उनके और भी करीब हो गए।

महाकुंभ के अन्य वायरल वीडियो

महाकुंभ में कई अन्य वीडियो भी वायरल हुए हैं जिनमें साधु-संतों के अजीबो-गरीब अभिनय और उनके शागिर्दों के साथ हुई बातचीत को दिखाया गया है। कुछ वीडियो में साधु हंसी-मजाक करते दिखे, तो कुछ में उन्हें गंभीर मुद्रा में देखा गया। इन वीडियो के जरिए महाकुंभ की न केवल धार्मिक, बल्कि एक सामाजिक और मनोरंजन की तस्वीर भी सामने आई। महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को होने जा रहा है, लेकिन इस दौरान वायरल हुए इन घटनाओं और वीडियो की छाप लंबे समय तक सोशल मीडिया पर बनी रहेगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News