असमः महिला पुलिसकर्मी की मौत मामले में वायरल ऑडियो से नया खुलासा; हादसे से पहले सहकर्मियों ने किया था टॉर्चर

punjabkesari.in Thursday, May 18, 2023 - 11:54 PM (IST)

नगांवः कई विवादों में फंसी असम पुलिस की एक महिला उपनिरीक्षक की ‘‘सड़क दुर्घटना'' में मौत के दो दिन बाद उनका एक कथित ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल ऑडियो क्लिप में दावा किया जा रहा है कि पुलिसकर्मी की मौत से पहले सहकर्मियों ने उसे प्रताड़ित किया था।

इसके अलावा, सोशल मीडिया पर एक अन्य व्यक्ति का वीडियो क्लिप भी वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि महिला पुलिस अधिकारी का वाहन सड़क पर खड़ा था और उसे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस बीच, नगांव की पुलिस अधीक्षक लीना डोले ने "जन सेवा के हित में" जिले के 148 पुलिस कांस्टेबलों का तबादला कर दिया और उन्हें तुरंत अपनी नयी ड्यूटी ज्वाइन करने को कहा। 

हादसे के वक्त कार में अकेली थी लेडी सिंघम
'लेडी सिंघम' या 'दबंग कॉप' के नाम से मशहूर 30 वर्षीय जुनमोनी राभा की मंगलवार तड़के नगांव जिले के कलियाबोर उप मंडल के जाखलाबांधा थाना क्षेत्र के सरुभुगिया गांव में एक कंटेनर ट्रक से टक्कर के बाद मौत हो गई थी। वह अपनी कार में अकेली थी। दुर्घटना की जांच के आदेश के बाद आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) की एक टीम नागांव पहुंची और छानबीन शुरू की। विभाग ने दुर्घटना स्थल सहित कई स्थानों का दौरा किया और राभा के कई सहयोगियों के बयान दर्ज किए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News