Manipur violence: मणिपुर में नहीं थम रहा हिंसा का दौर, कुकी समुदाय के तीन लोगों की गोली मारकर की हत्या

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 03:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है। यहां कांगपोकपी जिले में मंगलवार सुबह अज्ञात लोगों ने कम से कम तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। एक अधिकारी ने इस बात की जनकारी दी है। ये तीनों ग्रामीण कुकी जो समुदाय से संबंध रखते थे। 

अधिकारी ने बताया कि कांगगुई इलाके में स्थित इरेंग और करम वैफेई गांवों के बीच घात लगाकर हमला किया गया। उन्होंने कहा, "यह घटना सुबह की है जब अज्ञात लोगों ने इरेंग और करम वैफेई गांवों के बीच एक इलाके में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी।"

सीओटीयू ने की हमले की निंदा 
कांगपोकपी स्थित एक सामाजिक संगठन 'कमेटी ऑन ट्राइबल यूनिटी' (सीओटीयू) ने हमले की निंदा की। सीओटीयू ने एक बयान में कहा, "यदि केंद्र सरकार यहां सामान्य स्थिति की बहाली को लेकर की गई अपनी अपील के प्रति गंभीर है तो उसे तुरंत घाटी के सभी जिलों को अशांत क्षेत्र घोषित कर देना चाहिए और सशस्त्र बल (विशिष्ठ शक्तियां) अधिनियम, 1958 को लागू करना चाहिए।"

अभी तक 160 से अधिक लोगों की मौत 
इससे पहले आठ सितंबर को मणिपुर में तेंगनोउपल जिले के पल्लेल इलाके में भड़की हिंसा में तीन लोग मारे गए थे और 50 से अधिक घायल हो गए थे। मणिपुर में तीन मई से बहुसंख्यक मेइती और जनजातीय कुकी समुदायों के बीच लगातार झड़पें हो रही हैं और अब तक 160 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News