चुनाव परिणाम के बाद बंगाल में हिंसा- नंदीग्राम में BJP दफ्तर में तोड़फोड़ और आगजनी

punjabkesari.in Monday, May 03, 2021 - 02:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। तृणमूल कांग्रेस ने धमाकेदार जीत हासिल की है। वहीं रिजल्ट के बाद नंदीग्राम समेत बंगल के अलग-अलग इलाकों में हिंसा की खबर है। सोमवार को नंदीग्राम में भाजपा के दफ्तर में तोड़फोड़ की गई और वहां आग लगी दी गई। इतना ही नहीं कई घरों और दुकानों में भी तोड़फोड़-आगजनी की गई है। भाजपा का आरोप है कि TMC के गुंडों ने दफ्तर में घुसकर तोड़फोड़ की। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वो लोग भाग गए। नंदीग्राम में काफी तनाव बना हुआ है।

 

रविवार को परिणाम आने के बाद बंगाल के दुर्गापुर में भाजपा के एक दफ्तर में आग लगा दी गई। भाजपा के विजयी प्रत्याशी लखन का आरोप है कि टीएमसी के कार्यकर्त्ताओं ने पूरी रात बाइक पर घूमकर काफी बवाल किया और भाजपा के कार्यकर्त्ताओं को नुकसान पहुंचाया। रविवार को ही हुगली के आरामबाग में राजनीतिक हिंसा भी हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News