मोहर्रम जुलूस के दौरान हिंसा, उपद्रवियों ने की पत्थरबाजी, कई घर और वाहन क्षतिग्रस्त

punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 05:51 AM (IST)

नेशनल डेस्कः बिहार के कटिहार में नगर थाना क्षेत्र में रविवार को मुहरर्म जुलूस के दौरान कुछ उपद्रवियों ने पथराव किया जिससे कुछ लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के नया टोला में जुलूस के दौरान कुछ उपद्रवियों ने पत्थरबाजी शुरु कर दी। उन्होंने कुछ घरों को भी निशाना बनाया और कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिए। 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को जायजा लिया। वहीं जुलूस के साथ चल रहे पुलिसकर्मियों ने जब उपद्रवियों को रोकने की कोशिश की तो उन लोगों पर भी हमला किया गया। जिलाधिकारी मनेष कुमार मीणा ने कहा कि घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। 

पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि आज की घटना अफसोसनाक है। उन्होंने कहा कि कटिहार हमेशा से आपसी भाईचारे के लिए प्रसिद्ध रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News