Gold ही नहीं Silver भी हाथ से छूटा...पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने के बावजूद खाली हाथ भारत लौटेंगी विनेश फोगाट!
punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 01:19 PM (IST)
नेशनल डेस्क: ओलंपिक से भारत के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पेरिस ओलंपिक नया इतिहास रचने वाली विनेश फोगाट के हाथों से न सिर्फ गोल्ड बल्कि सिल्वर भी छूट जाएगा। उन्हें खाली हाथ ही घर लौटना पड़ेगा।
बता दें कि विनेश फोगाट का वजन 100 ग्राम ज्यादा बताया जा रहा है। जिस वजह से उन्हें फाइनल में पहुंचने से डिसक्वालीफाई कर दिया है। फाइनल में पहुंचने के बावजूद विनेश फोगाट को कोई मेडल नहीं दिया जाएगा। न सिल्वर न ब्रॉन्ज
रातभर कड़ी मशक्कत करने के बावजूद विनेश फोगाट का वजन 100 ग्राम ज्यादा बताया जा रहा है। फाइनल में पहुंचने के बावजूद विनेश फोगाट को कोई मेडल नहीं दिया जाएगा। न सिल्वर न ब्रॉन्ज। उन्हें खाली हाथ ही भारत लौटना पडे़गा। विश्व रेसलिंग की रूल बुक के नियमों के अनुसार, यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग की रूल बुक का आर्टिकल 11 कहता है कि अगर कोई एथलीट वजन कराने (दो बार) नहीं आता है या उसमें फेल हो जाता है, तो उसे कंपीटिशन से हटा दिया जाएगा। यही नहीं उसका रैंक सबसे आखिरी होगा और उसे कोई मेडल नहीं दिया जाएगा।
इसके मुताबिक, अब विनेश न सिर्फ फाइनल से बाहर हो जाएंगी बल्कि वह अपना सिल्वर मेडल भी हाथ से छुट जाएगा। 50 किलो इवेंट में अब एक गोल्ड मेडल और दो ब्रॉन्ज मेडल दिए जाएंगे।