Gold Price Today: आ गई बड़ी रिपोर्ट सामने... सोने के दाम में बड़ा उलटफेर, जानें 2025 में कहां पहुंचेगा Gold Price?
punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 12:34 PM (IST)
नेशनल डेस्क: आज के दिन सोने की कीमतों में एक बड़ा उलटफेर देखा गया है। मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतें 0.22% की बढ़त के साथ 78,594 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं, जबकि चांदी में 0.46% की गिरावट देखी गई, और यह 92,082 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही है।
इंटरनेशनल बाजार में, हाजिर सोने की कीमत 2,687.56 डॉलर प्रति औंस के आसपास बनी हुई है, जबकि COMEX सोने की कीमत 2,715 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के आसपास है।
भारत में सोने के दामों में यह उतार-चढ़ाव घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में चल रहे विभिन्न आर्थिक कारकों के प्रभाव से हो सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जबकि घरेलू बाजार में सोने और चांदी के दामों में उलटफेर जारी है।
विशेषज्ञों के अनुसार, सोने ने ₹76,000 से ₹76,500 प्रति 10 ग्राम के बीच एक मजबूत समर्थन पाया है, जो इसकी कीमतों में तेजी को दर्शाता है। हालांकि, अल्पकालिक सुधार की संभावना बनी हुई है, लेकिन समग्र दृष्टिकोण सकारात्मक बना हुआ है। सोने के लिए ₹78,800 प्रति 10 ग्राम का स्तर महत्वपूर्ण रहेगा।
MCX, जो भारत के प्रमुख कमोडिटी बाजारों में से एक है, पर सोने का व्यापार एक प्रमुख गतिविधि है। यहां पर सोना, चांदी और अन्य कीमती धातुओं के साथ-साथ कृषि उत्पादों का भी कारोबार होता है।
2025 में सोने की कीमतें...?
वहीं, 2025 में सोने की कीमतों को लेकर एक्सपर्ट्स का मानना है कि वे मजबूत बनी रहेंगी। LKP सिक्योरिटीज के जतीन त्रिवेदी के अनुसार, घरेलू बाजार में सोने की कीमतें 85,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती हैं, और चांदी की कीमत 1.25 लाख रुपये तक जा सकती है। हालांकि, भू-राजनीतिक संकट या अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में किसी भी बदलाव से सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव हो सकता है।