महावीर फोगाट की तकनीक ने Vinesh Phogat को फाइनल में पहुंचाया...कहा- 'यह जीत बृजभूषण के मुंह पर तमाचा'

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 08:11 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं हैं। सेमीफाइनल मुकाबले में विनेश ने क्यूबा की लोपेज़ गुज़मैन को हराकर पेरिस में अपना सिलवर पदक पक्का कर लिया है वहीं अब फाइनल में गोल्ड के लिए फाईट करेंगी।  

विनेश ने बृजभूषण के मुंह पर तमाचा लगाने का काम किया 
वहीं इस अद्धभुत जीत पर विनेश फोगाट के ताऊ और कुश्ती के गुरु महावीर फोगाट ने कहा कि बेटी विनेश ने बृजभूषण के मुंह पर तमाचा लगाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जो हमारी बेटी ने किया है, वह बृजभूषण सिंह कभी नहीं कर सकते। उन्होंने विनेश का काफी नुकसान किया है, लेकिन जनता विनेश के साथ है। उन्होंने कहा कि बेटी ने मेरे सपने पूरे किया, मेरा आशीर्वाद है कि विनेश को भगवान और भी आगे बढ़ाए।

सेमीफाइनल मुकाबले से पहले महावीर फोगाट ने कहा कि वह गोल्ड लेकर आएगी। उन्होंने कहा कि क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले विनेश ने जापान की जिस खिलाड़ी को हराया था, वह अभी तक किसी भी मुकाबले में नहीं हारी थी। महावीर फोगाट ने कहा कि मैंने जिस तरह से बताया विनेश ने उसी तरह से परफॉर्म किया।

महावीर फोगाट की तकनीक ने विनेश को फाइनल में पहुंचाया
महावीर फोगाट ने कहा कि सेमीफाइनल से पहले विनेश का जो मुकाबला जापान की खिलाड़ी के साथ था, उसी पर मेरा सुबह से फोकस था. मैंने विनेश तक मैसेज पहुंचवाया था कि जापान की खिलाड़ी लैग पर अटैक करती है, लिहाजा पहले राउंड में सिर्फ डिफेंस में खेलना है और दूसरे राउंड में अटैकिंग खेलना है, विनेश उसी तरह खेली और जापान की खिलाड़ी को हराया।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News