सीबीआई की अपील मंजूर, विक्रम कोठारी 11 दिन की कस्टडी रिमांड पर

punjabkesari.in Saturday, Feb 24, 2018 - 06:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: 3700 करोड़ घोटाले के आरोपी विक्रम कोठारी और बेटे राहुल कोठारी को अदालत ने सीबीआई की रिमांड अपील को मंजूर कर लिया है। सीबीआई ने कोर्ट से कोठारी को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट की मंजूरी मांगी थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए विक्रम और राहुल कोठारी को 11 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। सीबीआई दोनों से 7 मार्च तक पूछताछ करेगी।

बता दें कि विक्रम कोठारी और बेटे राहुल कोठारी पर बैंकों का कर्ज न चुकाने का आरोप है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने सीबीआई से इसकी शिकायत की, जिस पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने विक्रम और बेटे राहुल कोठारी, पत्नी साधना खिलाफ मामला दर्ज किया है।

फर्जी कंपनियों की जांच जारी
सीबीआई के सीनियर अधिकारी ने बताया कि छापेमारे के दौरान मिले सबूतों को सामने रखकर दोनों से पूछताछ की गई। वहीं सीबीआई ने आरोपियों पर जांच में सहयोग न करने की बात भी कही है। सीबीआई की जांच में साफ हो गया है कि फर्जी पेपर लगाकर बाप-बेटे ने बैंकों से कर्ज लिया था। लोन जिस काम के लिए लिया गया वो काम न कर कोठारी ने पैसे को अपने पास रख लिया। इसके लिए फर्जी कंपनियों का सहारा लिया गया। सीबीआई दूसरी कंपनियों की भी जांच में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News