दूल्हा-दुल्हन रिक्शे में बैठकर शादी करने पहुंचे, देखें Video

punjabkesari.in Thursday, Apr 20, 2017 - 04:59 PM (IST)

नागौरः आपने दूल्हा-दुल्हन को महंगी लग्जरी गाडि़यों एवं डोली में बैठकर शादी के मंडप में जाते हुए तो खूब देखा होगा, लेकिन एेसे दूल्हा-दुल्हन नहीं देखे होंगे, जो एक साथ ई-रिक्शा में बैठकर शादी के मंडप तक पहुंचे हाे। यह नजारा गोगेलाव रोड स्थित एक शादी में देखने को मिला, जहां विजया व प्रेमप्रकाश दिवाकर की पुत्री प्रियंका तथा रेणुका व प्रकाश वैष्णव का पुत्र अंकित ई-रिक्शा में सवार होकर शादी करने पहुंचे। 

चर्चा का विषय बनी शादी
अंकित व प्रियंका के मुताबिक, ई-रिक्शा में बैठकर शादी के मंडप तक पहुंचने के पीछे उनका उद्देश्य वाहनों के धुंए से हो रहे प्रदूषण को रोकना एवं युवा पीढ़ी को सह संदेश देना है कि हमें जहां तक हो सके ईंधन से चलने वाले वाहनों का उपयोग कम करना है। उन्होंने बताया कि आज प्रदूषण हमारी सबसे बड़ी समस्या बनती जा रही है। दिल्ली में सर्दियों के समय हुए हालात किसी से छिपे नहीं है। दिल्ली वाली स्थिति यहां न हो, इसके लिए हमें समय रहते अलर्ट हाेना होगा। भाजपा प्रदेश मंत्री सरोज प्रजापत ने बताया कि प्रियंका ने ई-रिक्शा पर पीएचडी की है। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए प्रियंका व अंकित द्वारा लिए गए निर्णय की सभी तारीफ कर रहे हैं। 

देखें वीडियाेः-


​​​​​​​


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News