Vice President: 17 अगस्त को NDA तय करेगी उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार
punjabkesari.in Saturday, Aug 16, 2025 - 10:47 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का संसदीय बोर्ड रविवार,17 अगस्त को एक महत्वपूर्ण बैठक करने वाला है। इस बैठक का मुख्य एजेंडा आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार का नाम तय करना है। इस पद के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है।
उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया
एनडीए ने अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन का अधिकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा को सौंपा है। यह बैठक इसी अधिकार के तहत उम्मीदवार के नाम पर अंतिम मुहर लगाने के लिए बुलाई गई है। यदि विपक्ष भी अपना उम्मीदवार खड़ा करता है, तो मुकाबला होने की स्थिति में चुनाव 9 सितंबर को होगा।
एनडीए की स्थिति और चुनाव का कारण
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए बने निर्वाचक मंडल में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल होते हैं। इस निर्वाचक मंडल में एनडीए को पूर्ण बहुमत प्राप्त है, जिससे उसके उम्मीदवार की जीत लगभग तय मानी जा रही है। यह चुनाव निवर्तमान उपराष्ट्रपति जगदीप धाकड़ के अचानक इस्तीफे के कारण आवश्यक हो गया है।