स्वस्थ होकर संसद पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, फूलों से हुआ वेलकम, देखें तस्वीरें
punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 12:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 17 मार्च को संसद भवन में वापसी कर ली है। बीते कुछ दिनों से उनकी तबियत खराब चल रही थी, जिस वजह से उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया था। इसके बाद 12 मार्च को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। राज्य सभा के उपसभापति हरविंश नारायण सिंह का संसद पहुंचने पर फूलों से स्वागत किया गया।
आमतौर पर जब कोई इंसान अस्पताल जाता है, तो उसे कुछ दिन आराम करने के लिए कहा जाता है। लेकिन 73 वर्षीय उपराष्ट्रपति आज अपने सभी जरूरी कामों में व्यस्त नजर आ रहे हैं। ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा कि उन्हें कोई परेशानी थी। आज मणिपुर के बजट और रेल मंत्रालय के कामकाज पर भी चर्चा होनी है।
जानकारी के लिए बता दें कि उपराष्ट्रपति को बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत के बाद 9 मार्च की सुबह एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शनिवार को कहा था कि उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ हृदय रोग का इलाज करवाने के बाद अब पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं और सोमवार से राज्यसभा की कार्यवाही में शामिल होने की योजना बना रहे हैं।
जयराम रमेश ने शनिवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से उनके घर पर मुलाकात की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "उपराष्ट्रपति से उनके घर पर मुलाकात की। यह जानकर खुशी हुई कि वह जल्दी ठीक हो रहे हैं और राज्यसभा की कार्यवाही की अध्यक्षता करने के लिए तैयार हैं।"