नायडू के निशाने पर केजरीवाल, कहा- सम्मान के साथ स्वीकार करें हार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 15, 2017 - 04:24 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने आम आदमी पार्टी समेत कई अन्य दलों की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने पर आलोचना की है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल हार को सम्मान के साथ स्वीकार करें। जहां तक ईवीएम में छेड़छाड़ की बात है तो विपक्षी दलों को यह नहीं भूलना चाहिए कि जब परिणाम उनके पक्ष में आते हैं तो वही ईवीएम सही हो जाते हैं। वहीं, जब परिणाम विरोध में आते हैं तो ईवीएम में कमियां नजर आने लगती हैं। यह दोहरा व्यवहार किसी के लिए भी शोभा नहीं देता। 

इससे पहले आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्रकार वार्ता कर एक बार फिर ईवीएम पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया था कि पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के वोट अकाली दल गठबंधन और कांग्रेस को ट्रांसफर किए गए। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि आप को पंजाब से बाहर रखने के लिए ईवीएम में छेड़छाड़ की गई। EVM की भूमिका पर सवाल उठाते हुए केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा और अकालियों को 30 फीसद वोट कैसे मिल सकते हैं, जबकि लोग उनसे नाराज हैं। हर सर्वे में आप की जीत की भविष्यवाणी की गई थी, लेकिन हम दूसरे नंबर पर चले गए। पंजाब के लोग तक मानकर चल रहे थे कि यहां आप जीत रही है, लेकिन हमें केवल 25 फीसद वोट ही मिले, आखिर ऐसा कैसे हो गया कि अकाली गठबंधन से करीब 6 फीसद वोट हमें कम मिले?। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News