कांग्रेस के दबाव में पेट्रोल-डीजल पर कम करना पड़ा वैट-गहलोत

punjabkesari.in Sunday, Sep 09, 2018 - 10:58 PM (IST)

जयपुरः राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने कहा है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को कांग्रेस के सोमवार को भारत बंद को मिल रहे जन समर्थन के मद्देनजर दबाव में आकर पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करना पड़ा हैं।

गहलोत ने राज्य सरकार द्वारा आज पेट्रोल एवं डीजल पर चार प्रतिशत वैट करने की घोषणा के बाद इस पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई दरों को देखते हुए जो वैट कम किया है, वह नाकाफी है तथा रसोई पर बढ़ते महंगाई के दबाव के मद्देनजर अविलंब गैस सिलेण्डर पर भी राहत दी जानी चाहिए।

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि कांग्रेस शासन में प्रति सिलेण्डर 25 रुपये कम किये गये थे। अब गैस सिलेण्डर की बढ़ी दरों को देखते हुए कम से कम 100 रुपये कम किये जाने चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News