वसुंधरा ने कुशल युवाओं से की मुलाकात

punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2017 - 09:07 PM (IST)

जयपुर: राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर राज्य के कौशल प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (आरएसएलडीसी) द्वारा प्रशिक्षित चयनित युवाओं ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात की। 

राजे से विभिन्न ट्रेड में राज्य स्तर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में टॉप रहे युवा-युवतियों, स्किल आइकन्स, स्किल एम्बेसडर, ब्राण्ड एम्बेसडर आदि उपलब्धियों एवं प्रशस्तियों से सम्मानित कुशल युवाओं और उनके प्रशिक्षकों तथा अध्यापकों ने मुलाकात की। उन्होंने युवाओं से कौशल विकास, रोजगार एवं पारिवारिक स्थिति के बारे में विस्तार से बातचीत की। राजे ने कौशल, नियोजन और उद्यमिता विभाग तथा राज्य की आईटीआई की सफलता की कहानियों पर आधारित पुस्तिकाओं को भी विमोचन किया। इस अवसर पर श्रम एवं रोजगार मंत्री जसवंत यादव एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News