वाराणसीः सावन के महीने में बंद रहेंगी मीट की दुकानें, नगर निगम की बैठक में हुआ फैसला
punjabkesari.in Sunday, Jul 21, 2024 - 09:29 PM (IST)
नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सावन के महीने में कांवड़ यात्रा मार्ग पर मांस की दुकानें बंद रहेंगी। वाराणसी नगर निगम ने इस सिलसिले में संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वाराणसी नगर निगम (वीएमसी) के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि 19 जुलाई को महापौर अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में वीएमसी की कार्यकारिणी की बैठक में इस बाबत निर्णय लिया गया और उसके बाद कांवड़ यात्रा मार्ग पर मांस की दुकानें बंद रखने का आदेश जारी किया गया।
श्रीवास्तव ने कहा, “वाराणसी नगर निगम सीमा के अंतर्गत आने वाले सभी कांवड़ यात्रा मार्गों पर मांस की दुकानें सावन के महीने में बंद रहेंगी ताकि कांवड़ियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।” वीएमसी के अधिकारियों के मुताबिक, कांवड़ यात्रा मार्ग पर मांस की 96 दुकानें हैं। श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि नगर आयुक्त ने इस आदेश के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि कांवड़िये कई मार्गों से आते हैं तथा मार्गों का सर्वेक्षण करने के बाद कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित मांस की सभी दुकानें सावन माह में बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।