Vande Bharat Express: इस दिन से चलेगी त्योहार स्पेशल ट्रेन, बुकिंग हुई शुरू, जानें टाइमिंग और किराया

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 08:59 PM (IST)

नेशनल डेस्कः त्योहारी सीजन में यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली और पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने का ऐलान किया है। यह हाई-स्पीड फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 11 अक्टूबर 2025 से पटरी पर दौड़ना शुरू करेगी। तेज रफ्तार, कम यात्रा समय और बेहतर सुविधाओं से लैस यह ट्रेन विशेष रूप से त्योहारों के दौरान बढ़ी हुई यात्री संख्या को देखते हुए चलाई जा रही है। ट्रेन की बुकिंग अब शुरू हो चुकी है और यह सीमित समय के लिए संचालित की जाएगी।

इस फेस्टिवल स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रियों को तेज, आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा, साथ ही नई दिल्ली और पटना के बीच यात्रा समय में भी उल्लेखनीय कमी आएगी। इस ट्रेन की बुकिंग अब शुरू हो चुकी है और यात्री IRCTC की वेबसाइट या ऐप के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं।

किन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज?

फेस्टिवल स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली और पटना के बीच के सफर में कई प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेगी, जिससे विभिन्न क्षेत्रों के यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। यह हाई-स्पीड ट्रेन अलीगढ़ जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर जंक्शन और आरा जंक्शन पर निर्धारित स्टॉपेज के साथ चलेगी। इन स्टेशनों पर रुकने से यात्रियों को सुविधाजनक और तेज़ यात्रा का लाभ मिलेगा।

ट्रेन संख्या 02252/02251 का शेड्यूल

उत्तर रेलवे के अनुसार, गाड़ी संख्या 02252 वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से 11 अक्टूबर 2025 से हर सोमवार, बुधवार और शनिवार को प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे और यह 32 फेरे लगाएगी।

वहीं, गाड़ी संख्या 02251 वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से 12 अक्टूबर 2025 से चलेगी। इसका संचालन हर मंगलवार, गुरुवार और रविवार को किया जाएगा। इसमें भी 16 वंदे भारत कोच होंगे और यह भी 32 फेरे पूरे करेगी।

ट्रेन संख्या 02253/02254 का शेड्यूल

इसके अतिरिक्त, गाड़ी संख्या 02253 वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से हर शनिवार, सोमवार और बुधवार को चलेगी। इसका संचालन 11 अक्टूबर से 17 नवंबर 2025 तक होगा। इस ट्रेन में 20 कोच होंगे और यह कुल 33 फेरे लगाएगी।

जबकि, गाड़ी संख्या 02254 वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से 12 अक्टूबर से 16 नवंबर 2025 के बीच हर रविवार, मंगलवार और गुरुवार को चलेगी। इस ट्रेन में भी 20 कोच होंगे।

नई दिल्ली से पटना के बीच कितना होगा किराया?

आईआरसीटीसी (IRCTC) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नई दिल्ली से पटना के बीच चलने वाली इस स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस में दो वर्गों में बुकिंग की सुविधा उपलब्ध होगी:-

चेयर कार (CC): 2595 रुपये प्रति यात्री

एग्जीक्यूटिव क्लास: 4675 रुपये प्रति यात्री

भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की गई यह फेस्टिवल स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस न सिर्फ यात्रियों को समय की बचत और आरामदायक सफर का अनुभव देगी, बल्कि त्योहारों के मौसम में टिकटों की भारी मांग को भी संतुलित करने में मदद करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sahil Kumar

Related News