बड़ा हादसा: वंदे भारत ट्रेन से कटकर चार लोगों की मौत, सभी मृतकों की उम्र 18 से 25 साल
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 12:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार के पुर्णिया के कस्बा रेलवे क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जब वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार युवकों की मौत हो गई। ये घटना सुबह करीब 5 बजे हुई, जब जोगबनी से पाटलिपुत्र जा रही हाईस्पीड ट्रेन कस्बा रेलवे गुमटी के पास से गुजर रही थी। मृतकों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है, जबकि कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें तुरंत जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या रेलवे गुमटी के कर्मचारियों की लापरवाही रही या स्थानीय लोगों ने तेज गति से आ रही ट्रेन को अनदेखा कर गुमटी पार करने का प्रयास किया। रेलवे पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और प्रशासन भी मौके पर मौजूद है।
वंदे भारत ट्रेन की रफ्तार लगभग 130 किलोमीटर प्रति घंटे होती है, जिससे ट्रेन के मार्ग के आसपास लोगों को विशेष सतर्क रहना जरूरी होता है। इस हादसे ने फिर से सुरक्षा नियमों के पालन की अहमियत को उजागर कर दिया है। जांच पूरी होने के बाद ही हादसे के कारणों का खुलासा होगा।