वैष्णों देवी यात्रा को लेकर बड़ी खबर, श्राइन बोर्ड ने लिया ये फैसला

punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 09:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: वैष्णो देवी की यात्रा बुधवार को शुरू होते ही श्रद्धालुओं में उत्साह देखा गया। सुबह से ही श्रद्धालु पंजीकरण कर भवन की ओर प्रस्थान करने लगे और धर्मनगरी में रौनक लौट आई। लेकिन दोपहर बाद अचानक मौसम खराब हो गया और भवन क्षेत्र में बारिश शुरू हो गई।

बारिश के कारण पारंपरिक मार्ग पर फिसलन और भूस्खलन का खतरा बढ़ गया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यात्रा को अगले आदेश तक स्थगित करने का फैसला लिया। शाम 5:45 बजे श्राइन बोर्ड ने पंजीकरण कक्ष बंद करने के निर्देश जारी कर दिए ताकि नए श्रद्धालुओं को यात्रा की अनुमति न दी जाए। वहीं, जो श्रद्धालु पहले ही यात्रा पर निकले थे, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रोका गया।

धर्मनगरी कटड़ा और भवन की ओर जाने वाले श्रद्धालु मायूस नजर आए, क्योंकि लंबे इंतजार के बाद उन्हें मां के दरबार के दर्शन मिलने वाले थे। प्रशासन ने कहा है कि जैसे ही मौसम सुधरेगा, यात्रा फिर से शुरू कराई जाएगी।

श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे अफवाहों से बचें और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें। वहीं, धर्मनगरी कटड़ा के होटल व्यवसायी और दुकानदार भी यात्रा रुकने से निराश हैं। उनका कहना है कि यात्रा बंद रहने से न केवल श्रद्धालु परेशान हो रहे हैं, बल्कि स्थानीय व्यापार पर भी इसका बुरा असर पड़ा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News