वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज: मुस्लिम छात्रों के 85% एडमिशन पर हिंदू संगठनों में आक्रोश, जानें क्या है पूरा विवाद
punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 05:15 PM (IST)
नेशनल डेस्क : जम्मू के कटरा स्थित श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस (VRIME) के पहले बैच में 50 छात्रों में से 42 मुस्लिम छात्रों के चयन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप), बजरंग दल और बीजेपी समेत कई हिंदू संगठनों ने इसका कड़ा विरोध किया है और मुस्लिम छात्रों के दाखिले रद्द करने तथा कॉलेज को “हिंदू छात्रों के लिए आरक्षित” करने की मांग की है।
विरोध करने वालों का तर्क है कि यह मेडिकल कॉलेज माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के दान से बना है और कटरा पवित्र हिंदू तीर्थ स्थल है, इसलिए यहां केवल हिंदू छात्रों को ही प्रवेश मिलना चाहिए। उन्होंने कॉलेज को अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा देने की भी मांग उठाई है।
बीजेपी ने सौंपा एलजी को ज्ञापन
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा के नेतृत्व में बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। सुनील शर्मा ने कहा, “वैष्णो देवी की आस्था रखने वाले छात्रों को ही इस कॉलेज में प्रवेश मिलना चाहिए। एक विशेष समुदाय के छात्रों का इतनी बड़ी संख्या में दाखिला स्वीकार नहीं किया जा सकता।” एलजी मनोज सिन्हा माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के चेयरमैन भी हैं। बीजेपी नेताओं के मुताबिक, एलजी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ऊधमपुर के बीजेपी विधायक आरएस पठानिया ने भी हिंदू संगठनों के प्रदर्शन का खुला समर्थन किया है।
सिर्फ 8 हिंदू छात्रों का चयन
2025-26 सत्र की पहली मेरिट लिस्ट के अनुसार:
कुल सीटें: 50
मुस्लिम छात्र: 42
हिंदू छात्र: मात्र 8
NEET मेरिट के आधार पर हुआ चयन
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज को अभी तक अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा नहीं मिला है। इसलिए दाखिला पूरी तरह नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) की गाइडलाइंस और NEET-UG की अखिल भारतीय एवं जम्मू-कश्मीर मेरिट लिस्ट के आधार पर हुआ है। जम्मू-कश्मीर कोटे में 85% सीटें स्थानीय छात्रों के लिए आरक्षित हैं, जिनमें सभी समुदायों के मेधावी छात्र शामिल हैं।
विपक्ष का बीजेपी पर पलटवार
जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने बीजेपी पर सांप्रदायिक रंग देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, “NEET मेरिट को सांप्रदायिक नजरिए से देखना गलत है। यह देश की एकता और संविधान के खिलाफ है।”
सड़कों पर उतरे हिंदू संगठन
विहिप और बजरंग दल ने कटरा में प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि जब तक मुस्लिम छात्रों के दाखिले रद्द नहीं होते, आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए कि “वैष्णो देवी की संपत्ति पर सिर्फ हिंदुओं का हक है।”फिलहाल कॉलेज प्रशासन और श्राइन बोर्ड ने इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जम्मू-कश्मीर प्रशासन और श्राइन बोर्ड स्तर पर विचार-विमर्श चल रहा है।
