आडवाणी के बहाने वाड्रा ने साधा BJP पर निशाना, कहा-वरिष्ठों का सम्मान न करना शर्मनाक

punjabkesari.in Friday, Apr 05, 2019 - 12:19 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट लिखकर गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से लालकृष्ण आडवाणी को टिकट न देने पर भाजपा पर निशाना साधा। वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि अगर हम अपने वरिष्ठों की सलाह को नहीं मानते हैं तो ये शर्मनाक है। आडवाणी के बहाने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए वाड्रा ने लिखा कि भाजपा ने अपने सबसे अहम स्तंभ रहे व्यक्ति को भुला दिया। वाड्रा कहा कि जो नेता अपनी नीति और शासनकला को लेकर जाना जाता है, उसका सम्मान होना चाहिए उसे इस तरह से इग्नोर नहीं करना चाहिए।

वाड्रा ने कहा कि मैं खुद आडवाणी जी का बहुत सम्मान करता हूं लेकिन यह बुरा है कि उनकी ही पार्टी ने उन्हें भुला दिया। उल्लेखनीय है कि आडवाणी ने गुरुवार को कहा कि विविधता एवं वैचारिक अभिव्यक्ति की आजादी भारतीय लोकतंत्र का मूल आधार है और पार्टी ने कभी भी अपने राजनीतिक प्रतिद्वन्द्वियों को ‘शत्रु’ या ‘राष्ट्रविरोधी’ नहीं माना। भाजपा के सबसे लंबे समय तक अध्यक्ष रहे आडवाणी ने पार्टी के 39वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस हम सबके लिए पीछे देखने और आत्मावलोकन करने का अहम मौका होता है।

भाजपा के संस्थापक सदस्य होने के नाते वह भारत के लोगों और पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं को लेकर अपनी भावनाओं को साझा करना चाहते हैं जिनका आदर एवं प्रेम उन्हें हमेशा मिला। उन्होंने कहा कि मेरी दिली इच्छा है कि हम सब सामूहिक रूप से भारत के लोकतांत्रिक प्रासाद को मजबूत करने में जुटें। चुनाव लोकतंत्र का उत्सव हैं, साथ ही यह उसके सभी हिस्सेदारों-राजनीतिक दलों, मीडिया, चुनाव संचालन करने वाले अधिकारियों और सबसे बढ़कर मतदाताओं के लिए ईमानदारी से आत्मावलोकन करने का अवसर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News