देखने और चलने में लाचार दो दिव्यांगो ने रचा खूनी खेल, दोनों ने मिलकर युवक का कर दिया कत्ल
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 06:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तराखंड के रुड़की स्थित कलियर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली हत्या की घटना सामने आई है। होटल संचालक के 20 वर्षीय बेटे अनवर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। चौंकाने वाली बात यह है कि इस जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी युवक दिव्यांग हैं एक पैर से अपंग है, जबकि दूसरा दृष्टिहीन (नेत्रहीन) है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
लापता युवक का शव गंगनहर से मिला
अनवर शनिवार को रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया था। परिजनों ने रविवार को कलियर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और अपहरण की आशंका जताई। उन्होंने यह भी बताया कि अपहरणकर्ताओं ने उनसे 25 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज तथा स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने अनवर की हत्या की बात कबूल कर ली। उन्होंने बताया कि अनवर को बहाने से चाय पिलाने के लिए बुलाया गया और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई।
सबूत मिटाने के लिए नहर में फेंका शव
हत्या के बाद दोनों ने शव को बोरी में भरकर मोटरसाइकिल पर रख लिया और गंगनहर की ओर ले जाकर फेंक दिया। पुलिस ने गंगनहर से अनवर का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी युवक सामान्य पारिवारिक पृष्ठभूमि से हैं और किसी भी प्रकार के आपराधिक इतिहास से जुड़े नहीं हैं। इनमें से एक ने केवल पांचवीं तक और दूसरे ने नौवीं कक्षा तक पढ़ाई की है। दोनों बेरोजगार हैं और आर्थिक तंगी तथा लालच के चलते उन्होंने फिरौती के लिए हत्या की साजिश रची। जांच में यह भी सामने आया कि मृतक अनवर से उनका पहले से परिचय था। इनमें से एक आरोपी कभी अनवर के घर किराएदार के रूप में भी रह चुका था।
इलाके में दहशत और शोक
इस दर्दनाक घटना के बाद इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोग स्तब्ध हैं कि इतनी कम उम्र और सीमित शारीरिक क्षमताओं के बावजूद युवकों ने इतना सोच-समझकर और निर्दय अपराध कैसे कर दिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले की आगे की जांच जारी है।