सीएम पुष्कर धामी का ऐलान: अल्मोड़ा बस दुर्घटना में 3 साल की बच्ची ने खोए माता-पिता, उत्तराखंड सरकार उठाएगी पढ़ाई का खर्च

punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2024 - 05:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अल्मोड़ा जिले में हुए बस हादसे में अपने माता-पिता को खो चुकी तीन वर्षीय बच्ची की पढ़ाई का खर्च उठाएगी। यह हादसा सोमवार को हुआ था, जब दिवाली के बाद घर लौट रहे यात्रियों से भरी एक बस गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में 60 से अधिक लोग सवार थे, जिनमें से कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई थी।

PunjabKesari

हादसे में जान गंवाने वालों में बच्ची के माता-पिता मनोज रावत और चारू भी शामिल थे, जो दिवाली मनाने के बाद रामनगर लौट रहे थे। हादसे के बाद बच्ची का नाम शिवानी बताया गया, जो इस समय अपनों की मौत से गहरे शोक में है।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए कहा- कल (सोमवार) अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए बस हादसे से हम सभी के दिलों को गहरा आघात पहुंचा है। इस कठिन समय में हमारी सरकार ने दुर्घटना में अपने माता-पिता को खोने वाली शिवानी बिटिया की देखभाल और शिक्षा की जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लिया है, ताकि वह जीवन में आगे बढ़कर स्वयं और माता-पिता के सपनों को साकार कर सके।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा- इस दुखद घटना में जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। एक मुख्यमंत्री और एक परिवार के सदस्य के रूप में मैं इस दर्द को समझता हूं। हमारा कर्तव्य है कि ऐसे कठिन समय में हम एकजुट होकर प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद प्रदान करें और उनके जीवन को पुनः सामान्य बनाने में मदद करें।

इस हादसे ने न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश को शोक में डुबो दिया है। राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता देने का वादा किया है और राहत कार्य में लगी हुई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News