कल सुबह 8 बजे से दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां लागू, Schools में लगेंगी Online classes, इन चीजों पर भी रहेगी पाबंदी
punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2024 - 09:14 PM (IST)
नेशनल डेस्क: दिल्ली-एनसीआर में जहरीली होती हवा ने लोगों को सांस लेने में परेशानी में डाल दिया है। पिछले दो दिनों में यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 से ऊपर पहुंच गया है, जो गंभीर स्थिति को दर्शाता है। बिगड़ते हालात को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने 15 नवंबर सुबह 8 बजे से दिल्ली-एनसीआर में GRAP-3 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) लागू करने का फैसला किया है। इस योजना के तहत प्रदूषण से निपटने के लिए कई सख्त पाबंदियाँ लगाई गई हैं, जिनका उद्देश्य वायु गुणवत्ता में सुधार करना है।
किन गतिविधियों पर लगेगी रोक?
GRAP-3 के तहत प्रदूषणकारी गतिविधियों पर बैन लगाया गया है:
- निर्माण कार्य: सभी प्रकार के निर्माण और तोड़फोड़ के कार्यों पर पूरी तरह रोक रहेगी।
- खनन कार्य: गैर-जरूरी खनन कार्यों पर भी पाबंदी लागू होगी।
- वाहनों पर रोक: इलेक्ट्रिक, CNG, और BS-VI मानक के अनुरूप न चलने वाले अंतराज्यीय बसों पर रोक रहेगी। BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल वाहन भी सड़कों से हटाए जाएंगे। इस पाबंदी का पालन गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, और गौतम बुद्ध नगर में भी किया जाएगा।
- स्कूलों में वर्चुअल क्लासेज: प्राथमिक स्कूलों में बच्चों की सेहत को देखते हुए वर्चुअल पढ़ाई का निर्देश दिया गया है।
- सड़क धूल नियंत्रण: प्रमुख सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जाएगा ताकि धूल और प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके।
#Pollution level on Surge, 400 paar,
— Arzu Seth (@ArzuSeth) November 14, 2024
GRAP 3 enforced in Delhi- NCR#Delhi #DelhiNCR #toxicair pic.twitter.com/b1TlIGC5vi
प्रदूषण का बढ़ता स्तर: कारण क्या हैं?
दिल्ली में AQI के खतरनाक स्तर पर पहुंचने के पीछे दो बड़े कारण बताए गए हैं:
- बर्फबारी और तापमान गिरावट: पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट आई है, जिससे दिल्ली में धुंध का असर बढ़ गया है।
- कम हवा की गति: हवा की गति धीमी होने के कारण प्रदूषक तत्व हवा में ठहर गए हैं, जिससे AQI खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है।
आने वाले दिनों में क्या उम्मीद?
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि हवा की गति में सुधार होने के बाद प्रदूषण स्तर में भी कमी आ सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि सर्दियों के मौसम में पहले भी AQI 400 के पार जा चुका है, इसलिए स्थिति को संभालने की उम्मीद है। गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, और आने वाले दिनों में इसमें और गिरावट का अनुमान है।
GRAP-3 लागू करने का निर्णय प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि इन सख्त कदमों से दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता में कुछ हद तक सुधार आएगा।