IMD Rain Alert: 40 से ज्यादा जिलों में तूफानी बारिश, वज्रपात का अलर्ट, अक्टूबर की इस तारिख के बाद मिलेगी राहत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 04:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश इन दिनों बेमौसम बरसात की चपेट में है। सोमवार को दोपहर बाद अचानक मौसम का मिज़ाज बदल गया और देखते ही देखते प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश शुरू हो गई। 40 से अधिक जिलों में मूसलाधार बारिश ने लोगों को चौंका दिया। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में तेज बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी कर दी है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इस मौसमी उथल-पुथल के पीछे पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता है, जिसका असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिल रहा है। इसके चलते कहीं-कहीं ओले पड़ने की भी आशंका जताई जा रही है।

वज्रपात का गंभीर अलर्ट: इन जिलों में रहें अलर्ट
मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने का खतरा बना हुआ है। खासकर बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी के लिए यह अलर्ट काफी अहम है।

अलर्ट वाले जिले:
बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर
अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया
बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर

मौसम वैज्ञानिकों की सलाह:
खुले मैदान में काम करने से बचें
बिजली के खंभों, ऊंचे पेड़ों के नीचे शरण न लें
तेज बारिश और वज्रपात के दौरान घर के अंदर ही रहें

तेज हवाएं भी बना सकती हैं मुश्किल
कुछ जिलों में सिर्फ बारिश नहीं, बल्कि 30 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने का अनुमान है, जो विशेष रूप से फसलों और हल्की निर्माण सामग्री को नुकसान पहुंचा सकती हैं।

तेज हवा संभावित क्षेत्र:
अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, फर्रुखाबाद
सहारनपुर, शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, नोएडा
बुलंदशहर, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी
बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं आदि

10 अक्टूबर से मिल सकती है राहत, ठंड करेगी दस्तक
इस मौसमी हलचल के बीच राहत की खबर भी है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 10 अक्टूबर के बाद बारिश कमजोर पड़ने लगेगी। इस दौरान मानसून की विदाई भी उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों से हो जाएगी।

इसके बाद: दिन में धूप तेज़ होगी, लेकिन उमस नहीं रहेगी। रात का तापमान धीरे-धीरे गिरेगा, जिससे हल्की सर्दी का एहसास शुरू होगा। 15 अक्टूबर के बाद ‘गुलाबी ठंड’ धीरे-धीरे दस्तक दे सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News