उत्तर प्रदेश : आगरा हवाई अड्डे और कैंट स्टेशन को RDX से उड़ाने की धमकी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 08:55 PM (IST)

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के आगरा हवाई अड्डे और आगरा कैंट रेलवे स्टेशन को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस सतर्कता बढ़ा दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ में डीजी नियंत्रण कक्ष को भेजे गए ई-मेल में यह धमकी दी गयी। उन्होंने बताया कि धमकी मिलने के बाद पुलिस की गई टीमें सुरक्षा में लगाई गईं और ईमेल भेजने वाले व्यक्ति की तलाश की जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शाहगंज थाना निरीक्षक कुशल पाल सिंह ने बताया कि धमकी मिलने के बाद पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर ई-मेल भेजने वाले का सुराग तलाशने में जुट गयी। पुलिस आयुक्त जे. रवींद्र गौड़ ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में बताया, “उक्त प्रकरण में शाहगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा वायुसेना के अधिकारियों के साथ बैठक कर हवाई अड्डे की सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गयी है। धमकी देने वाले की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गयी हैं। जल्द ही अभियुक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।”

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News