महाकुंभ के हवाई दर्शन का घटा किराया, हेलीकॉप्टर की कीमत 3000 से 1296 की गई, ऐसे करें बुक

punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 10:22 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सोमवार से शुरू हो रहे महाकुम्भ में श्रद्धालु महज 1296 रुपये में हेलीकॉप्टर की सवारी कर मेले के सुंदर दृश्य का आनंद उठा सकेंगे। एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। पहले यह किराया 3,000 रुपए प्रति व्यक्ति निर्धारित था। 

सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि हेलीकॉप्टर की सवारी सात से आठ मिनट की होगी और 13 जनवरी से डिजिटल माध्यम से इसे शुरू किया जाएगा। हेलीकॉप्टर की सवारी के लिए ऑनलाइन बुकिंग यूपीएसटीडीसी की वेबसाइट के माध्यम से की जा सकती है। यह सुविधा भारत सरकार के उपक्रम पवनहंस द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। 

विज्ञप्ति के मुताबिक, इसके अलावा पर्यटन एवं संस्कृति विभाग ने जल क्रीड़ा और साहसिक खेलों में रूचि रखने वाले पर्यटकों को रोमांचकारी अनुभव देने की तैयारी में है, जिसके लिए महाकुम्भ मेला क्षेत्र में चिह्नित स्थानों पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News