अमित शाह गुजरात दौरा बीच में छोड़कर दिल्ली लौटे

punjabkesari.in Wednesday, Oct 26, 2016 - 06:14 PM (IST)

अहमदाबाद: उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी में चल रही कलह से बन रहे राजनीतिक हालात के मद्देनजर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज अपने गुजरात दौरे को संक्षिप्त कर दिल्ली वापसी की।  एक भाजपा नेता ने कहा, ‘‘हमें पता चला है कि अमितजी ने उत्तर प्रदेश के राजनीतिक हालात के मद्देनजर अपना गुजरात दौरा संक्षिप्त कर दिया और आज दोपहर बाद दिल्ली लौट गए।’’ 

शाह कल रात यहां पहुंचे थे और उनका करीब दो-तीन दिन राज्य में रहने का और अगले साल गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों से संबंधित विषयों पर चर्चा करने के लिए पार्टी नेताओं के साथ मुलाकात का कार्यक्रम था।  हालांकि पार्टी सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के ताजा और अहम घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही शाह अपने आवास पर भाजपा के कुछ नेताओं के साथ मिलने के बाद आज दोपहर बाद दिल्ली रवाना हो गए। 

उत्तर प्रदेश के मुयमंत्री अखिलेश यादव आज अचानक राज्यपाल राम नाईक से मिलने राजभवन पहुंचे और उन्हें मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति से अवगत कराया। अखिलेश के राजभवन जाने से कुछ घंटे पहले ही प्रदेश सपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार मंे मंत्री तेज नारायण पांडेय उर्फ पवन पांडेय को छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया। 


वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News