क्रिकेट खेलने के दौरान खिलाड़ी को उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Friday, Jan 16, 2026 - 07:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, जहां खेल के मैदान में हुए एक मामूली झगड़े ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। यह घटना शुक्रवार शाम करीब चार बजे थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा कस्बे में हुई।

यहां के चौधराना मोहल्ले का निवासी 25 वर्षीय मोहम्मद फैजान अपने दोस्तों के साथ कर्बला मैदान में क्रिकेट खेल रहा था। खेल के दौरान ही फैजान की अपने दोस्त दिलदार कुरैशी के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई। गुस्सा इतना बढ़ गया कि दिलदार ने अचानक चाकू निकालकर फैजान के पेट पर कई बार हमला कर दिया, जिससे उसकी जान चली गई।

इस जानलेवा हमले को देखकर पास मौजूद दो महिलाएं फैजान को बचाने के लिए दौड़ीं, लेकिन हमलावर ने उन पर भी चाकू से वार कर दिया, जिससे वे घायल हो गईं। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और तुरंत दोनों घायल महिलाओं को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहराई से पड़ताल शुरू कर दी है। एक छोटे से विवाद की वजह से हुई इस हत्या ने पूरे मोहल्ले में शोक और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News